कांग्रेस ने अपनी और अपने रिश्तेदारों की गरीबी दूर करने का ही काम किया

तुंगा (दौसा), 21 अपे्रल। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस 66 साल से गरीबी हटाओ का नारा देती आ रही है, लेकिन वास्तविकता यह है कि उसने गरीबों की गरीबी नहीं बल्कि अपनी और अपने रिश्तेदारों की गरीबी दूर करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। श्रीमती राजे ने गांधी परिवार के दामाद राॅबर्ट वाड्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वे शादी से पहले तो तंग हाल थे और शादी के बाद कैसे मालामाल हो गये? उन्होंने कहा कि अमरीकी अखबार ’द वाॅल स्ट्रीट जर्नल’ ने राॅबर्ट वाड्रा के कारनामों का खुलासा किया है कि कैसे वाड्रा ने 2007 में 90 हजार रुपये की एक कम्पनी बनाई और कैसे वे 4 साल में 400 करोड़ रुपये के मालिक हो गये?

श्रीमती राजे सोमवार को तुंगा में दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरीश मीणा के समर्थन में आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा ने अशोक गहलोत सरकार में साठ-गांठ कर बीकानेर में किसानों की 2503 बीघा जमीन औने-पौने दामों में खरीद ली। कांग्रेस ने इसी तरह के कारनामों से अपनी और अपने लोगों की जेबें भरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में एक तरफ तो कांग्रेस के ऐसे लोग हैं, दूसरी तरफ नरेन्द्र मोेदी है, जिन्होंने 15 साल में बदहाल गुजरात को खुशहाल गुजरात बनाते हुए देश और दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। मोदी भारत को विकास की ऊंचाईयों पर पहुंचाते हुए देश में नदियों को आपस में जोड़ने के अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को भी पूरा करेंगे।

श्रीमती राजे ने कहा कि कांग्रेस ने तो 60 साल में हमको गुमराह कर और आपस में लड़ाकर फायदा उठाया है, अब हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए। आज युवा वर्ग भारत की स्थिति की तुलना विश्व के अन्य देशों से करते हुए सोचता है कि वहां ऐसा विकास हो सकता है तो हमारे यहां क्यों नहीं। आम जनता अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को इस चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।