मुख्यमंत्री द्वारा 398 करोड़ रूपये के महत्त्वाकांक्षी “आजीविका स्किल्स प्रोजेक्ट” का शुभारम्भ

जयपुर, 17 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रदेश के युवाओं के लिये रोजगार के अवसर सृजित करने के लिये देश के सबसे बड़े और पहले महत्त्वाकांक्षी ’’आजीविका स्किल्स प्रोजेक्ट’’ का शुभारम्भ किया। प्रदेश में इस प्रोजेक्ट के लिए 398 करोड़ रूपये का वित्तीय प्रावधान किया गया। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में इस प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के एक लाख ग्रामीण युवाओं को रोजगार के लिये आधुनिक कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने वाला यह देश का सबसे बड़ा टेªनिंग प्रोजेक्ट होगा।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे की मौजूदगी में मुख्यमंत्री कार्यालय के कांफ्रेन्स हाॅल में राजस्थान मिशन आॅन लाइवलीहुड (आरमोल) और 22 प्रतिष्ठित कम्पनियों के प्रतिनिधियों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया व आरएसएलडीसी के अध्यक्ष श्री एम.एल. मेहता के अलावा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।