निवेशकों की समस्या का हुआ त्वरित समाधान

जयपुर, 10 जुलाई। प्रदेश में निवेशकर्ताओं को प्रोत्साहित कर उन्हें निवेश के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण गुरूवार को यहां फ्रांसिसी दल के साथ बिजनस मीटिंग में नजर आया, जब जोधपुर जिले में सौर ऊर्जा के लिए 100 मेगावाट का पावर प्लांट लगाने वाली फ्रांसिसी कंपनी एक्मे ईडीएफ को लम्बे समय से लम्बित जमीन आवंटन का मामला तुरंत निपटाकर कंपनी के प्रतिनिधि को बैठक में ही जमीन आवंटन की सूचना दे दी गई।

इसी तरह एक दूसरे प्रकरण में पाली जिले के रोहिट में बिटुमिन प्लांट लगाने वाली टोटल आॅयल इंडिया कंपनी की टैक्स से संबंधित लम्बित समस्या का समाधान कर उन्हें बताया गया कि सरकार में उनके प्रोडक्ट की सप्लाई की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। राज्य सरकार द्वारा निवेशकर्ताओं की समस्याओं को त्वरित समाधान के लिए सरकार द्वारा दी गई इस जानकारी से फ्रांसिसी दल के साथ बिजनस मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्य काफी उत्साहित नजर आये।