सीएम का भण्डारी ने जताया आभार

जयपुर, 01 मार्च। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर राजस्थान एसोसिएशन आॅफ नार्थ अमेरिका (राना) के मीडिया चैयरमेन श्री प्रेम भण्डारी ने मुलाकात की। श्री भण्डारी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने राजस्थानी भाषा के विषय को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है।

राजे के नेतृत्व में राजस्थान बनेगा
सौर ऊर्जा के क्षेत्र में केलीफोर्निया
मुख्यमंत्री का भण्डारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य सरकार ने जो महत्वपूर्ण फैसले लिये हंै उनसे प्रदेश में निवेश बढ़ेगा। श्रीमती राजे के मुख्यमंत्री बनने के बाद अप्रवासी भारतीयों में निवेश के प्रति उत्साह उत्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो फैसले लिये हंै उनसे राजस्थान सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अमरीका के केलीफोर्निया की तरह विश्व मानचित्र पर उभरेगा। भण्डारी ने मुख्यमंत्री से विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले कबूतरबाजों की गतिविधियांे पर ध्यान देकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। भण्डारी ने श्रीमती राजे से कहा कि विदेश भेजने के नाम पर कई बार अखबारों में भ्रामक विज्ञापन छपते है। विज्ञापन छपने के बाद पुलिस से जांच करवायी जायंे कि विज्ञापन में कितनी सच्चाई है। इस पर राजे ने भण्डारी को आश्वासन दिया कि वे इस मामले को गंभीरता से दिखवाएंगी। उन्होंने राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के सम्बन्ध में ज्ञापन भी सौंपा।

राना का न्योता सौपा

भण्डारी ने मुख्यमंत्री को न्यूयाॅर्क में 3 जुलाई से होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय राजस्थानी सम्मेलन में भाग लेने के लिये राना की ओर से आमंत्रित भी किया।