मुख्यमंत्री की विश्वकर्मा जयन्ती पर शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर शिल्प और निर्माण के क्षेत्र से जुड़े लोगों एवं सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा है कि भगवान विश्वकर्मा वास्तुकला के जनक हंै। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में सभी प्रकार के निर्माण कार्यों में में वास्तु का महत्व तेजी से बढ़ा है। युवा पीढ़ी के लिए इस क्षेत्र में अनेक अवसर मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि भगवान विश्वकर्मा के बताए मार्ग पर चलकर वास्तु एवं शिल्प कला की दृष्टि से देश की अदभुत धरोहरों का संरक्षण करें। साथ ही इस क्षेत्र में नई तकनीक का उपयोग करते हुए नए आयाम स्थापित करे।

जयपुर, 19 फरवरी 2016