पर्यटन विकास के लिए सभी संभाग अपनाएं उदयपुर माॅडल

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि उदयपुर में हुए सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास के माॅडल को सभी संभागों में अपनाए जाने की आवश्यकता है ताकि राजस्थान पर्यटन के क्षेत्रा में देश में सर्वोच्च स्थान हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि कि इसके लिए उदयपुर में सभी यूआईटी तथा विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष एवं अधिकारियों के साथ एक बैठक की जाएगी। जिसमें उदयपुर में हुए कार्यों के साथ ही अन्य संभागों की विशेषताओं एवं कार्यों का आदान-प्रदान किया जाएगा ताकि हर संभाग में दूसरे संभाग की विशेषताओं को शामिल करते हुए पर्यटन के क्षेत्रा में भरपूर विकास किया जा सके।

श्रीमती राजे गुरूवार को उदयपुर में मेवाड़ दर्शन दीर्घा और फतेहसागर पार्क के द्वितीय चरण के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंनेे कहा कि सभी जिलों को उदयपुर की तरह जन भागीदारी की प्रेरणा लेते हुए सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों को मूर्त रूप देना चाहिए ताकि हमारा प्रदेश स्वच्छ एवं सुंदर बन सके और हर पर्यटक राजस्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। इससे हमारे राज्य के विकास को और गति मिल सकेगी।

जयपुर/उदयपुर, 17 मार्च 2016