मुख्यमंत्री सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुईं

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे रविवार को राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर अल्बर्ट हाॅल पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुईं। इस अवसर पर गायक कलाकारों ने सूफी संगीत की मनोहारी प्रस्तुतियां दीं।

श्रीमती राजे ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद अहसान भारती घुंघरूवाला एण्ड पार्टी ने गणपति वन्दना ‘कोई भी शुभ कार्य हो बस कीजिए इतना काम, सबसे पहले लीजिए गणपति का नाम….‘ की प्रस्तुति दी। उन्होंने सूफी संगीत की भाव विभोर करने वाली प्रस्तुतियां देने के साथ ही घुंघुरू की आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यमंत्री ने कलाकारों द्वारा पेश प्रस्तुतियों पर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

इसके बाद हर्षदीप कौर एण्ड पार्टी ने भी सूफी संगीत की कर्णप्रिय प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर नन्हे-मुन्हे बच्चों ने ‘जय-जय राजस्थान‘ और ‘स्वच्छ भारत‘ का मनमोहक एवं संदेशप्रद गायन किया।

कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सराफ, शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, श्रम राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह, विधायक श्री अशोक परनामी, महापौर श्री निर्मल नाहटा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

जयपुर, 13 दिसम्बर 2015