मुख्यमंत्री ने स्व. खर्रा के निधन पर जताई संवेदना
श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को सीकर जिले के भारणी गांव में पूर्व मंत्री श्री हरलाल सिंह खर्रा के निधन पर संवेदना जताई। इस दौरान विधायक श्री अशोक परनामी भी उनके साथ थे।
मुख्यमंत्री ने स्व. खर्रा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके पुत्र विधायक श्री झाबर सिंह खर्रा तथा अन्य परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने पूर्व मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुरजी देवी एवं परिवार की अन्य महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
श्रीमती राजे ने कहा कि स्वर्गीय खर्रा संवेदनशील और लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे। वे हमेशा क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में भागीदार रहे। उनके निधन से प्रदेश को अपूरणीय क्षति हुई है। बाद में मुख्यमंत्री वहां मौजूद जन समुदाय व कार्यकर्ताओं से भी मिलीं और उनका अभिवादन स्वीकार किया।
इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, सांसद श्री सुमेधानंद सरस्वती, विधायक सर्वश्री रतन लाल जलधारी, गोरधन वर्मा और बंशीधर बाजिया, जिला प्रमुख श्रीमती अपर्णा रोलन, जिला उप प्रमुख श्री शोभसिंह अनोखू, पूर्व जिला प्रमुख श्री हनुमान प्रसाद झाझड़ा, संभागीय आयुक्त श्री राजेश्वर सिंह, आईजी श्री हेमंत प्रियदर्शी, कलक्टर श्री एलएन सोनी, एसपी श्री अखिलेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
जयपुर/सीकर,7 जून, 2016
