सैनिक कल्याण के लिए मुक्त हस्त से दान दें

झण्डा दिवस

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में राज्य के नागरिकों से सैनिक कल्याण के लिए खुले हाथ से दान देने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि सैनिकों के पुनर्वास और उनके परिजनों के कल्याण तथा अन्य सेवा कार्यों के लिए हम अपनी तरफ से अंशदान देने की जिम्मेदारी खुशी से निभाएं।

राज्य की जनता के नाम अपने संदेश में श्रीमती राजे ने कहा कि झण्डा दिवस के अवसर पर आर्मी, एयरफोर्स और नेवी द्वारा लाल तथा हल्के और गहरे नीले रंग का प्रतीकात्मक झण्डा भेंट कर लोगों से फण्ड्स इकठ्ठे किए जाते हैं। यह युद्ध विकलांग, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों और देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता और सराहना प्रकट करने का अनूठा अवसर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिकों के समर्पण, बलिदान और देश सेवा का मूल्य चुका पाना असम्भव है किन्तु उनके कल्याण की कामना से धन संग्रह कर हम उनको धन्यवाद दे सकते हैं।

जयपुर, 6 दिसम्बर 2015