मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को जल स्वावलंबन अभियान की जानकारी दी

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को राजस्थान में सूखे के हालात पर उच्च स्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य भर में बड़े पैमाने पर जनसहभागिता से जल संरक्षण के कार्य किए जा रहे हैं। जिसके तहत अगले चार वर्षो में 7 लाख जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष जून माह तक एक लाख जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण के लिए एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं स्काउट-गाइड को साथ लेकर जन आन्दोलन खड़ा करने की आवश्यकता है।

प्रस्तुतीकरण के दौरान श्रीमती राजे ने राज्य के नागौर जिले के कुचामनसिटी कस्बे में स्थित ऐतिहासिक बावड़ी के पुनरूद्धार के कार्य की विशेष रूप से चर्चा की और कहा कि ऐसे और भी कार्य बड़े पैमाने पर हाथ में लिए जाएंगे। जिस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जनसहभागिता से प्रदेश में परम्परागत जल ढांचों को पुर्नजीवित किया जाए।

नई दिल्ली/जयपुर, 14 मई 2016