हर व्यक्ति पर 42 हजार का कर्ज

जयपुर, 13 मार्च। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को बजट बहस का जवाब देते हुए कहा कि यह पूर्ववर्ती सरकार के लचर वित्तीय प्रबन्धन का ही परिणाम है कि आज राजस्थान के हर व्यक्ति पर 42 हजार रुपये का कर्जा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 की समाप्ति पर राज्य पर कुल खर्च 1 लाख 47 हजार करोड़ रुपये हो गया है। अगर इसमें बिजली कम्पनियों तथा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का कर्ज भी शामिल कर लिया जाये तो कुल कर्ज 2 लाख 90 हजार करोड़ रुपये हो जाता है। ऐसी कठिन परिस्थिति में भी हम सबको साथ लेकर और सबके विश्वास से जनआकाक्षांओं की पूर्ति करने का प्रयास करेंगे।