होटल दरों पर जीएसटी में कमी पर मुख्यमंत्री का आभार

होटल एवं पर्यटन क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने रेस्टॉरेंट एवं होटलों पर जीएसटी की दरें कम किये जाने के बाद मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया।

श्रीमती राजे को गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर धन्यवाद देते हुए होटल एवं पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने कहा कि इससे न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश की टूरिज्म इंडस्ट्री को प्रोत्साहन मिलेगा। पूर्व में 5000 रूपये तक की दर वाले होटल कमरों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगना था जो अब 7500 रूपये एवं इससे अधिक दर वाले कमरों पर लगेगा। 2500 से 7500 रूपये की दर वाले कमरों पर केवल 18 प्रतिशत जीएसटी ही लागू होगा। इसी प्रकार पांच सितारा होटलों में एसी रेस्टॉरेंट्स पर जीएसटी की दर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है।

इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटेलिटी एण्ड टूरिज्म ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष श्री भीम सिंह, सेक्रेटरी जनरल श्री ज्ञान प्रकाश, इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन के मानद महासचिव श्री रणधीर विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष श्री गजसिंह अलसीसर, एचआरएआर के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष श्री खालिद खान सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सदस्य मौजूद थे।

जयपुर, 22 जून 2017