मुख्यमंत्री ने दिए प्रभारी मंत्रियों को अतिवृष्टि प्रभावित जिलों में जाने के निर्देश

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भारी बारिश से पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में उत्पन्न बाढ़ जैसे हालात से निपटने एवं प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

श्रीमती राजे ने अतिवृष्टि से सर्वाधिक प्रभावित जालोर, सिरोही, पाली एवं बाड़मेर जिलों के प्रभारी मंत्रियों को संबंधित जिलों में पहुंचने एवं लोगों को राहत पहुंचाने को कहा। मुख्यमंत्री ने आपदा राहत सचिव को जोधपुर में जाकर कैम्प करने एवं प्रभावित जिलों में राहत कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

जयपुर, 24 जुलाई 2017