जनता के भरोसे पर खरा उतरेंगे

जयपुर, 15 फरवरी। गंगापुर सिटी में अपने अभूतपूर्व अभिनंदन से अभिभूत मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने ट्रक यूनियन तथा मिर्जापुर मोड़ के समीप लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने जो प्यार और भरोसा उन पर दिखाया है, उस पर वे खरा उतरेंगी।

मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि वे धैर्य रखें, उनकी समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। ‘‘सरकार आपके द्वार‘‘ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जयपुर से निकलकर सभी मंत्री, मुख्य सचिव, सचिव आदि वरिष्ठ अधिकारी जनता के दुःख-दर्द एवं उनकी तकलीफों से रूबरू हो रहे हैं। कुछ ही पंचायतें रह गई होंगी, जहां सरकार नहीं पहुंची पाई होगी, जो पंचायतें रह गई हैं, उनमें जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे जाएं तथा वहां की समस्याएं देखें।

श्रीमती राजे ने इस क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग चंबल के पानी का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्ष 2003 में हमने इस पर कार्य प्रारम्भ किया था, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने इस योजना पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने करौली में पुलिस लाइन, सिविल लाइन, जैल तथा स्वास्थ्य भवन के अनुपयोगी पडे़ भवनों का जिक्र भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि सबका भला हो, इसलिए सरकार आपके द्वार पहुंची है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी की समस्याएं सुलझाई जाएंगी तथा जो वायदे किए हैं वे पूरे होंगे।