मुख्यमंत्री के पत्र के बाद मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद तिथि बढ़ी

जयपुर, 10 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह को पत्र लिखने के बाद केंद्र सरकार ने राजस्थान के बीकानेर, चूरू, जोधपुर एवं नागौर जिलों में मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की तिथि 28 फरवरी, 2014 तक बढ़ा दी है।

यहां उल्लेखनीय है कि श्रीमती राजे ने गत दिनों प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश में मूंगफली सहित अन्य तिलहन एवं दलहन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया था।

उन्होंने पत्र में लिखा था कि पूरे प्रदेश में इस वर्ष मूंगफली की बम्पर पैदावार हुई है। प्रदेश से 20 लाख बोरी बैग मूंगफली की खरीद के बावजूद लगभग 29 लाख बैग मूंगफली और खरीद के लिए आने की संभावना है। किसानों के हित में इसकी खरीद होना अत्यावश्यक है।

मुख्यमंत्री के पत्र के बाद केंद्र सरकार ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की तिथि बढ़ा दी।