समुद्र के पानी से बुझायेंगे राजस्थान की प्यास

पांच साल में बनेंगी एक लाख करोड़ की सड़कें – केन्द्रीय परिवहन मंत्री

70 वर्षों में जितने राजमार्ग बने उतने लम्बे राजमार्ग बनेंगे राजस्थान में

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मौजूदगी में शुक्रवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी ने घोषणा की कि वसुन्धरा सरकार के इस कार्यकाल में केन्द्र के सहयोग से राजस्थान में एक लाख करोड़ रुपये की सड़कों का निर्माण कर रिकॉर्ड कायम किया जायेगा। आजादी के बाद से लेकर दिसम्बर 2013 तक जितने राजमार्ग राजस्थान में बने हैं उतनी ही लम्बाई के राजमार्ग राजस्थान में राज्य की भाजपा सरकार के इस कार्यकाल में बनाने का रिकॉर्ड भी बनायेंगे।

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री शुक्रवार को सीकर के जुलियासर में लक्ष्मणगढ़ तिराहे पर तथा दौसा में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे तथा श्री गड़करी ने सीकर तथा दौसा में 2746 करोड़ रुपये की लागत से पांच सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

श्री गडकरी ने कहा कि दिसम्बर 2013 तक राजस्थान में 7498 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग थे, लेकिन राजस्थान में सड़क तंत्र को और अधिक विकसित करने के लिए करीब 7000 किलोमीटर नेशनल हाइवे और बनाने का निर्णय किया गया है, इनमें से कई बनाए जा चुके हैं।

प्रदेश में ऐसी सड़कें बनेंगी जिन पर विमान भी उतर सकेंगे

उन्होंने कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में तीन स्थानों पर ऐसी सड़कें बनाई जाएंगी जिनका एयर स्ट्रिप के रूप में इस्तेमाल कर इन पर हवाई जहाज भी उतार सकेंगे और आम यातायात भी सुचारू रूप से चल सकेगा।

15 माह में पूरा होगा जयपुर का रिंग रोड

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की पहल पर जयपुर के रिंग रोड का काम केन्द्र सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है। अब राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के माध्यम से अगले तीन माह में यह काम शुरू हो जायेगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि 15 माह में यह कार्य पूरा हो जायेगा।

जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का काम इसी वर्ष होगा शुरू

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि हम दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे को एक्सप्रेस-वे के रूप में विकसित करने का काम कर रहे हैं। इस एक्सप्रेस-वे के लिए हरियाणा सरकार ने अलाइनमेंट में मंजूरी दे दी है। इसी वर्ष इसका काम शुरू हो जायेगा। इस पर 18 हजार करोड़ रुपये का व्यय होगा। उन्होंने कहा कि जर्मनी की तर्ज पर बनने वाले इस हाईवे से जयपुर से दिल्ली की दूरी दो घंटे से भी कम समय में तय होगी।

राजे के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से आगे बढ़ रहा

श्री गड़करी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीमती राजे की लीडरशिप में यहां की सरकार जिन नीतियों और विजन के साथ काम कर रही है, मेरा पूरा विश्वास है कि राजस्थान देश के पहले तीन राज्यों में जरूर शामिल होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे के सपने को साकार करने में भारत सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है। श्री गडकरी ने राज्य बजट की सराहना करते हुए कहा कि इससे राजस्थान के विकास को और गति मिलेगी तथा बजट में विकास का जो विजन प्रस्तुत किया गया है वह राजस्थान को नई दिशा देगा।

पानी का संकट दूर करने के लिए गम्भीरता से काम

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राजस्थान में पानी के संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान के साथ-साथ हम ऐसी योजना बना रहे हैं, जिससे समुद्र के पानी को पीने लायक बनाकर राजस्थान की प्यास बुझाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में समय लगेगा लेकिन एक बड़े लक्ष्य का सपना देखकर हम इस योजना पर हम गम्भीरता से काम कर रहे हैं।

बन रही हैं मजबूत सड़कें

श्रीमती राजे ने कहा कि पहले ऐसी सड़कें बनती थी, जो एक ही बारिश में बह जाती थी लेकिन हम ऐसी सड़कें बना रहे हैं जो सालों तक यूं ही बनी रहेंगी। इस मजबूत सड़क तंत्र से पूरे राजस्थान में खुशहाली आयेगी। यहां निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी द्वारा एक ही दिन में 30 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी देने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए बनाई गई योजनाओं को केन्द्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है।

किसानों का भार सरकार ने अपने ऊपर लिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि विरासत में मिली चरमराई आर्थिक स्थिति के बावजूद हमने मेहनत से राजस्थान को फिर से विकास के ट्रेक पर लाकर खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि हमने कर्ज में दबी बिजली कम्पनियों का भार अपने ऊपर लेने के साथ ही किसानों पर बिजली दरों का भार भी नहीं पड़ने दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की खुशहाली के लिए राज्य सरकार हर प्रकार का सम्बल देगी। उन्होंने कहा कि इस बार बजट में अक्षत योजना के तहत दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की गई ताकि हमारे बेरोजगार युवा अपने परिवार पर भार नहीं बनें और रोजगार तलाश कर परिवार का सहारा बन सकें। श्रीमती राजे ने कहा कि किसान खुशहाल हो, महिलाओं का सशक्तीकरण हो, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और वे अपने पैरों पर खड़े हों। इसी सोच के साथ राज्य बजट में कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिनसे प्रदेश का समग्र विकास होगा।

इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो आम बजट इस बार पेश किया है वह खुशहाल राजस्थान-खुशहाल राजस्थानी की परिकल्पना को साकार करेगा। वहीं सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री श्री युनूस खान ने कहा कि राजस्थान सरकार ने वर्तमान कार्यकाल में 20 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा था, जबकि इससे कहीं आगे बढ़कर तीन साल में ही 21 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जा चुका है।

सालासर में 1200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलन्यास और लोकार्पण

श्री गडकरी तथा मुख्यमंत्री ने जुलियासर में 1200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के शिलन्यास एवं लोकार्पण किए। उन्होंने नेशनल हाइवे संख्या 65 के 637 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 119.6 किलोमीटर लम्बे सालासर से नागौर सेक्षन तथा नागौर-जायल-डीडवाना- सालासर-लक्ष्मणगढ़-मुकुन्दगढ़ की 558 करोड़ रुपए लागत की 196 किलोमीटर सड़क का शिलन्यास किया। इसी दौरान उन्होंने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साहवा, चुरू का उद्घाटन भी किया।

दौसा में 1246.25 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने दौसा में 198.21 करोड़ की लागत से मनोहरपुर से दौसा सड़क एनएच-11ए, 786.14 करोड़ की लागत से दौसा-लालसोट-कौथून एनएच-11ए विस्तार तथा 261.90 करोड़ की लागत से टोंक-सवाईमाधोपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-116 के कार्यों का शिलान्यास किया।

सालासर में ये थे मौजूद – पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान, जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, देवस्थान मंत्री श्री राजकुमार रिणवां, सांसद श्री सुमेधानन्द सरस्वती, श्री राहुल कस्वां, राजस्थान राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रेमसिंह बाजोर, समाज कल्याण बोर्ड की चेयरमेंन श्रीमती कमला कस्वां, माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री हरीश कुमावत, घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जगमाल सांसी, विधायक श्रीमती मंजू बाघमार, श्री रतन जलधारी, श्री हबीबुर्रहमान, श्री खेमाराम मेघवाल, श्री जयनारायण पूनिया, श्री मनोहरसिंह, श्री गोवर्धन वर्मा, यूआईटी सीकर के चेयरमैन श्री हरीराम रिणवां, सीकर जिला प्रमुख सुश्री अपर्णा रोलन, चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन।

सालासर बालाजी का लिया आशीर्वाद

इससे पहले श्री गडकरी एवं श्रीमती राजे ने चूरू जिले के प्रसिद्ध सालासर धाम में बालाजी के दर्शन किए। उन्होंने यहां नारियल बांधकर प्रदेश एवं देश की खुशहाली और तरक्की की कामना की।

दौसा में मौजूद – सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान, सामान्य प्रशासन मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना, सांसद श्री हरीश मीणा, श्री सुखबीरसिंह जोनपुरिया, संसदीय सचिव श्री ओमप्रकाश हुड़ला, श्री जितेन्द्र गोठवाल, विधायक श्री शंकरलाल शर्मा, श्रीमती दीया कुमारी, श्रीमती अल्का सिंह, श्री राजेन्द्र गुर्जर, श्री अजीत मेहता सहित कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद थे।

राजस्थान की ये सड़कें बनेंगी नेशनल हाईवे

केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सालासर एवं दौसा में प्रदेश की जिन सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया वे हैं-

  • बिलाड़ा-सोजत-सिरियारी-देसुरी-सादड़ी-बाली-पिण्डवाड़ा (213 किमी),
  • सांडेराव-बाली-सादड़ी-देसुरी-चारभुजा-गोमती चौराहा (81 किमी),
  • आगरा-जगनेर-मासलपुर-करौली-सपोटरा-सवाई माधोपुर (284 किमी),
  • जयपुर-जोबनेर-भाटीपुरा (64 किमी),
  • सिरसा-रींगस वाया भादरा-सिधमुख-सादुलपुर-मलसीसर-झुंझुनूं-गुढ़ा-उदयपुरवाटी- खण्डेला (292 किमी),
  • डूंगरगढ़-लोहानी वाया सरदार शहर-तारानगर-राजगढ़- बहल-ओवरा-कैरू (226 किमी),
  • सिरसा-नोहर-तारानगर-चूरू (177 किमी)
  • भरतपुर-कुम्हेर-डीग-कामां-जुरहरा-पलवल (150 किमी)
  • दौसा-सवाईमाधोपुर (65 किमी)
  • किशनगढ़-हनुमानगढ़ 4 लेन सीसी रोड
  • सवाईमाधोपुर-पालीघाट (मध्य प्रदेश) (552 किमी)
  • जोधपुर-सरदारशहर-जाड़न-मारवाड़ जंक्शन-कामलीगाद (150 किमी)
  • उनियारा-इन्दरगढ़-लाखेरी-इटावा-मांगरोल-बारां-झालावाड़-रायपुर-उज्जैन (162 किमी)
  • दौसा-कुण्डल-बांदीकुई-मण्डावल-कठूमर (111 किमी)
  • नाचना-रामदेवरा-फलसूण्ड-बायतू-चावा-बाड़मेर (255 किमी)
  • दौलतपुरा-लोसल-खूद-सीकर (45 किमी)

ये घोषणाएं भी की

साथ ही, श्री गडकरी ने जिन राज्य मार्गों के निर्माण के लिए केन्द्रीय सहायता स्वीकृत की वे हैं-

  • दौसा में एनएच-11 से एनएच-11ए आगरा रोड से लालसोट बाईपास (10.5 किमी, लागत 35 करोड़)
  • दौसा-मनोहरपुर रोड एनएच-11ए पर 3 मीटर ग 6 मीटर के दो सीयूपी (लागत 3 करोड़)
  • लाडनूं-डेगाना-मेड़तासिटी-भीम एनएच-458 पर सेरानी में बाईपास निर्माण (4 किमी, लागत 15 करोड़)
  • फतेहपुर-मण्डावा-झुंझुनूं एनएच-11 का नवनिर्माण (55 किमी, लागत 400.61 करोड़)
  • राजगढ़-पिलानी-हरियाणा वाया लोहारू एनएच-709 एक्सटेंशन (58.325 किमी, लागत 334.69 करोड़)
  • बीकानेर फाटक और मानासर फाटक, नागौर में दो आरओबी का निर्माण (लागत 63.04 करोड़)
  • फतेहपुर-झुंझुनूं 4 लेन सड़क (60 किमी, 122 करोड़)
  • राजगढ़ (सादुलपुर) में आरओबी निर्माण,
  • एनएच-52 पर रतनपुरा, डोकवा व दुधवाखारा में 3 अण्डरपास
  • गोठिया गांव में सर्विस रोड निर्माण


जयपुर, 10 मार्च 2017