मुख्यमंत्री श्रीमती संतोष चैधरी की शोक सभा में शामिल हुईं

श्रीमती वसुन्धरा राजे उदयपुरवाटी विधायक श्री शुभकरण चैधरी की धर्मपत्नी श्रीमती संतोष चैधरी की शोक सभा में शामिल हुईं।

मुख्यमंत्री गुरूवार सुबह श्री चैधरी के पैतृक गांव टोंक छिलरी पंहुचीं। उन्होंने विधायक की पत्नी की तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने परिवार की महिलाओं के साथ आत्मीयता से मुलाकात की और दुख की घड़ी में संवेदना व्यक्त की।

इस दौरान संभागीय आयुक्त श्री राजेश्वर सिंह, जिला कलेक्टर श्री बीएल मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

जयपुर/झुन्झुनू 9 जून 2016