प्रधानमंत्री ने राज्यसभा चुनाव में चारों सीट जीतने पर मुख्यमंत्री को दी बधाई
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को राज्यसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। रविवार को इलाहाबाद में हुई भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले सत्र के बाद मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई।
प्रधानमंत्री ने श्रीमती राजे को राज्यसभा चुनाव में चारों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की विजय पर बधाई देते हुए कहा कि आपके प्रयासों से पार्टी को अच्छे परिणाम मिले हैं। इससे कार्यकर्ताओं का भी मनोबल मजबूत होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया, संसदीय कार्यमंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, सांसद दुष्यंत सिंह तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी भी थे।
जगह-जगह हुआ मुख्यमंत्री का स्वागत
मुख्यमंत्री इससे पहले इलाहाबाद में आयोजित भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए प्रातः जयपुर से विशेष विमान से वाराणसी पहुंची। यहां से वे सड़क मार्ग से इलाहाबाद के लिए रवाना हुईं। इस दौरान रास्ते में करीब दो दर्जन स्थानों पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इलाहाबाद पहुंचने पर प्रदेश भाजपा इकाई की ओर से भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री ने कालभैरव, काशी विश्वनाथ और अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन किये
श्रीमती राजे ने वाराणसी में कालभैरव, काशी विश्वनाथ तथा अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। श्रीमती राजे ने मिर्जापुर में विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन एवं पूजा अर्चना भी की। मुख्यमंत्री का इस अवसर पर वाराणसी, मिर्जापुर, शिवपुर एवं इलाहबाद में भव्य स्वागत किया गया। गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ भी इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ थे।
जयपुर, 12 जून 2016
