मुख्यमंत्री ने ’ग्लोबल राजस्थान कृषि टेक मीट-2016‘ की तैयारियों के लिए दिए निर्देश

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने नवम्बर माह में कृषि क्षेत्रा में नवाचार, उत्पादकता और निवेश बढ़ाने के लिए आयोजित किए जाने वाले ’ग्लोबल राजस्थान कृषि टेक मीट-2016‘ की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कृषि और किसानों के लिए महत्वपूर्ण इस आयोजन की तैयारियों में किसी तरह की कमी नहीं रहे।

श्रीमती राजे ने इस महत्वाकांक्षी आयोजन की तैयारियों के लिए नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के पूसा परिसर में आयोजित कृषि उन्नत मेला स्थल पर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, प्रमुख शासन सचिव कृषि श्रीमती नील कमल दरबारी, शासन सचिव पशुपालन श्री कुुंजीलाल मीना, कृषि आयुक्त श्री नीरज के. पवन और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

नई दिल्ली/जयपुर 20 मार्च 2016