राजा हसन खां मेवाती के पेनोरमा के लिए मुख्यमंत्री का आभार

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा मेवात क्षेत्र के प्रसिद्ध शासक राजा हसन खां मेवाती का पेनोरमा बनाने की घोषणा करने पर क्षेत्र की जनता ने उनका आभार व्यक्त किया है। अलवर जिले में बनने वाले इस पेनोरमा के लिए राजस्थान बजट 2016-17 में घोषणा की गई है।

इसके लिए राजस्थान युवा मेव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री हमीद खां मेवाती ने राजा हसन के 489वें शहादत दिवस के अवसर पर मंगलवार को मुख्यमंत्री से राजस्थान विधानसभा में मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया।

श्री मेवाती ने मुख्यमंत्री को मेवात का इतिहास और संस्कृति विषय पर एक पुस्तक भी भेंट की। इस अवसर पर विधायक श्री अशोक परनामी, डाॅ. जसवंत यादव और अलवर साहित्य अकादमी के सचिव श्री मुंशी खां बालौत मौजूद थे।

जयपुर, 15 मार्च 2016