वसुन्धरा सरकार विकास को समर्पित सरकार – प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि राजस्थान की वसुन्धरा सरकार विकास को समर्पित सरकार है। उन्होंने कहा कि जिन-जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां तेजी से विकास हो रहा है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी सोमवार को इलाहबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद आयोजित परिवर्तन रैली को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित अन्य भाजपा शासित राज्यों में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान में हो रहे विकास कार्यो की प्रशंसा की।

परिवर्तन रैली में मंच पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्रीमती राजे का करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने किए बड़े हनुमान जी और आलोपी देवी के दर्शन

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने इलाहाबाद में सोमवार को बडे़ हनुमानजी और आलोपी देवी के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। श्रीमती राजे का मंगलवार प्रातः जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।

जयपुर/इलाहबाद,13 जून 2016