मुख्यमंत्री छह माह, राजस्थान से केन्द्र में मंत्री एवं राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य तीन-तीन माह का वेतन देंगे
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को जन अभियान बनाने के लिए जन सहयोग का आह्वान करते हुए इस पुनीत कार्य के लिए अपनी ओर से छह माह का वेतन देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री के आह्वान पर राजस्थान से केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने तीन माह का वेतन और राज्य मंत्रिपरिषद् के सभी सदस्यों ने भी तीन-तीन माह का वेतन इस अभियान के लिए देने की घोषणा इन्दिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान के सभागार में बुधवार को आयोजित आमुखीकरण कार्यशाला के दौरान ही की।
कार्यशाला में उपस्थित सांसदों, विधायकों, विभिन्न आयोगों के अध्यक्षों, पार्टी पदाधिकारियों, प्रशासनिक एवं तकनीकी अधिकारियों ने भी सहर्ष आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की।
श्रीमती राजे ने कहा कि यह अभियान अकेले सरकार के बूते सफल नहीं हो सकता। इसमें राजनीति से ऊपर उठकर सभी जनप्रतिनिधि, समाज के हर वर्ग के लोग, धार्मिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों सहित व्यापक स्तर पर जनसहयोग की आवश्यकता भी है। उन्होंने कहा कि अभियान में श्रम के साथ अन्य तरह एवं आर्थिक सहयोग की भी आवश्यकता होगी। इसके मायने इतने ही है कि इससे सभी लोगों का इस अभियान से जुड़ाव हो सकेगा। जो व्यक्ति जितनी भी सहायता देगा वह स्वीकार की जायेगी।
राज्य के सभी सांसदों एवं विधायकों ने भी एक माह का वेतन, सभी आयोगों एवं बोर्डों के अध्यक्षों ने एक माह का वेतन, सभी महापौरों ने तीन माह का वेतन, जिला प्रमुखों ने दो माह का, आईएएस एवं आरएएस एसोसिएशन के सदस्यों ने अपना एक दिन का वेतन, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जलग्रहण विभाग के सभी अभियन्ताओं ने अपना एक दिन का वेतन इस अभियान के लिए देने की घोषणा की। भाजपा जिलाध्यक्षों ने 51-51 हजार रुपये का योगदान देने की घोषणा की।
जयपुर, 13 जनवरी 2015
