राजस्थान में शैक्षिक विकास की अधूरी परियोजनाओं के लिए मिले पूरी केन्द्रीय मदद
मुख्यमंत्री की केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से भेंट
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने केंद्र सरकार से राज्य में शैक्षिक विकास की अधूरी परियोजनाओं के लिए पूरी केंद्रीय मदद प्रदान करने का आग्रह किया है।
श्रीमती राजे ने सोमवार को नई दिल्ली के शास्त्री भवन में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी से मुलाकात की। उन्होंने राजस्थान में शैक्षिक विकास की विभिन्न परियोजनाओं के सम्बंध में चर्चा की और अधूरी परियोजनाओं के लिए सहायता से जुड़े मुद्दों के बारे में बताया।
मुख्यमंत्री ने राजस्थान में माॅडल स्कूलों के लिए वित्तीय सहायता जारी रखने, आदर्श स्कूलों के सुदृढ़ीकरण के लिए आर्थिक मदद के साथ केन्द्रीय सहायता से स्कूल एवं काॅलेज स्तर पर चलाई जा रही छात्रवृत्ति योजनाओं के लिये भी और अधिक वित्तीय सहयोग देने का आग्रह किया।
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती ईरानी ने श्रीमती राजे को मंत्रालय की ओर से पूर्ण सहायता का आश्वासन देेते हुए कहा कि मंत्रालय द्वारा राजस्थान में स्कूल एवं काॅलेज शिक्षा के विकास एवं उन्नयन के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा।
नई दिल्ली/जयपुर 11 अप्रेल 2016
