मुख्यमंत्री की केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से भेट, केन्द्र एवं राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कई मामलों पर बनी सहमति
नई दिल्ली, 04 जुलाई। राजस्थान की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को नई दिल्ली के ट्रांसपोर्ट भवन में केन्द्रीय जहाजरानी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्राी श्री नितिन गडकरी से भेंट कर उनसे दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ की चिंताजनक स्थिति सहित ग्रामीण विकास, पेयजल आदि विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर केन्द्र एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए श्रीमती राजे ने प्रदेश के अहम मसलों और लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का आग्रह किया।
श्रीमती राजे ने बैठक में राजस्थान की पेयजल समस्या की चर्चा करते हुए केन्द्र सरकार से विशेष सहायता मुहैया करवाने का अनुरोध किया। केन्द्रीय मंत्राी श्री गडकरी श्रीमती राजे की इस बात से सहमत थे कि राजस्थान में पीने के पानी की समस्या सबसे बड़ी है। विशेष कर प्रदेश के रेगिस्तान, आदिवासी एवं अन्य दूरदराज इलाकों में यह समस्या अधिक विकट है।
श्री गडकरी ने मुख्यमंत्राी को आश्वासन दिया कि केन्द्र सरकार राजस्थान की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए मौजूदा वित्तीय संसाधनों में से जितनी अधिक से अधिक सहायता दिया जाना संभव होगा, वह देने का हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने पेयजल की समस्या के समाधान के लिए वित्तीय संसाधनों का विकास करने और उनके सदुपयोग की मौलिक सोच को और आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।
राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ में शीघ्र सुधार होना जरूरी
बैठक में श्रीमती राजे ने दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ की वर्तमान स्थिति पर गहरी चिंता प्रकट की और कहा कि इस महत्वपूर्ण राजमार्ग का शीघ्र सुधार होना बहुत जरूरी है।
केन्द्रीय मंत्राी श्री गडकरी ने इस पर भी सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र की पिछली सरकार के दस वर्षीय कार्यकाल और राजस्थान में पिछले पांच वर्षो में इस राजमार्ग की घोर अनदेखी हुई है। कमोबेश अन्य राष्ट्रीय राजमार्गोे की भी ऐसी ही स्थिति है, जो कि पूरे देश के लिए चिंतनीय है।
श्री गडकरी ने दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-आठ और प्रदेश की अन्य सड़क सम्बंधी हर समस्या का समयबद्ध तरीके से रोडमेप बनाकर हल निकलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सड़क परिवहन सचिव, राजस्थान के मुख्य सचिव के साथ हर मुद्दे पर चर्चा करेंगे और आवश्यकतानुसार दोनों वरिष्ठ अधिकारी मौके का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देंगे।
चार राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य को संसाधनों सहित मिलेंगे
बैठक में इस बात की सहमति बनी कि राजस्थान सरकार द्वारा मांगे गये कुछ राष्ट्रीय राजमार्गों में से चार राष्ट्रीय राजमार्ग संसाधनों के सहित राज्य सरकार को सुपुर्द किये जायेंगे, ताकि उनका बेहतर ढंग से संचालन एवं संधारण हो सके।
मनेरगा को लचीला बनाया जाए
बैठक में मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनेरगा) को अधिक लचीला बनाये जाने का सुझाव दिया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्य धारा, रोजगार एवं कौशल विकास से जोड़ा जा सके।
उन्होंने कहा कि नरेगा पर खर्च की जाने वाली भारी भरकम राशि तभी सार्थक हो पायेगी जब गांवों में स्थाई महत्व की सम्पतियों का सृजन होने के साथ ही ग्रामीणों में कौशल विकास को बढ़ावा तथा सबसे महत्वपूर्ण बात यह होनी चाहिए कि इससे ग्रामीणों को अनवरत रोजगार के अवसर मिले।
शौचालयों के लिए अनुदान बढ़ाने पर बनी सहमति
बैठक में ग्रामीण शौचालयों के लिए केन्द्र द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि की हिस्सेदारी बढ़ाने पर सहमति बनी। केन्द्रीय मंत्राी श्री गडकरी ने इस सम्बंध में श्रीमती राजे के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक स्वीकृति देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा शौचालयों के लिए केन्द्र से 4200 रू. के स्थान पर 7200 रू. की अनुदान राशि दिए जाने के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में भी विचारार्थ रखने का प्रयास किया जायेगा। ताकि राज्यों की अनुदान राशि को मिलाकर लाभांवितों को प्रति शौचालय दस हजार रूपये की अनुदान राशि मिल सके।
बैठक के पश्चात मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने बताया कि केन्द्रीय मंत्राी श्री गडकरी के अधीन मंत्रालयों से सम्बंधित राजस्थान से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए बैठक में सार्थक चर्चा हुई है तथा केन्द्रीय मंत्राी श्री गडकरी ने राज्य से सम्बंधित मुद्दों का शीघ्र निपटारा करने के लिए कुछ समूहों का गठन भी कर दिया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान होगा तथा श्री गडकरी के प्रयासों से यह राष्ट्रीय राजमार्ग यथाशीघ्र सुगम एवं सुचारू ढंग से परिवहन सेवाएं देने के लिए तैयार हो जायेगा।
श्रीमती राजे ने प्रदेश में बीस हजार किलोमीटर लम्बी सड़कों के निर्माण, उन्नयन और उन्हें मुख्य सड़कों से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना के संबंध में बताया कि इस पर काम हो रहा है तथा इसके लिए केन्द्र सरकार का रुख भी सकारात्मक है।
बैठक में राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण मंत्राी श्री युनूस खान, मुख्य सचिव राजीव महर्षि, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव श्री श्रीमत् पाण्डेय, सार्वजनिक निर्माण के प्रमुख सचिव श्री डी.बी. गुप्ता, सचिव श्री आर.पी.खंडेलवाल और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रेम सिंह मेहरा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे।
