मुख्यमंत्री शनिवार को करेंगी नाहरगढ़ प्राणी उद्यान का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे शनिवार को जयपुर में नाहरगढ़ जूलॉजिकल पार्क का उद्घाटन करेंगी। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री राजकुमार रिणवा समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जयपुर-दिल्ली हाईवे पर स्थित नाहरगढ़ प्राणी उद्यान में 21 वन्य जीवों के एन्क्लोजर्स बनाए गए हैं, जिनमें वे प्राकृतिक वातावरण में विचरण कर सकेंगे। करीब 80 हैक्टेयर में फैले इस उद्यान को निशक्तजन फ्रैण्डली पार्क के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें सुवनियर शॉप, कैफेटेरिया एवं चिल्ड्रन पार्क की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। यह उद्यान रविवार से आमजन के लिए प्रातः 8.30 से सांय 5.30 तक खुला रहेगा। मंगलवार को उद्यान बंद रहेगा।
जयपुर, 03 जून 2016
