मुख्यमंत्री ने टोंक बस दुखान्तिका के प्रति संवेदना व्यक्त की

मृतकों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने टोंक जिले के सांस गांव में शुक्रवार को बस में बिजली के करंट से हुई दुखान्तिका पर दुख व्यक्त करते हुए मरने वालों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

श्रीमती राजे ने इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के तुरन्त ईलाज एवं मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए गृह मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया, जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत, कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, ऊर्जा मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह, जिले की प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ एवं जयपुर से वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ मेडिकल टीम को घटना स्थल पर भेजा। साथ ही संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री अनुराग भारद्वाज को तुरन्त मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।

विद्युत विभाग की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से इस दुखद घटना में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

जयपुर, 12 जून 2015