पान-गुटखा थूंकने वालों पर लगेगा जुर्माना

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को प्रातः सचिवालय परिसर में सीएमओ के सामने एवं मंत्रालयिक भवन के पीछे स्थित गार्डन, पुस्तकालय-केन्द्रीय भण्डार व मनोरंजन हाॅल के साथ कैन्टीन परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया।

श्रीमती राजे ने सचिवालय परिसर की नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि दीवारों एवं परिसर में इधर-उधर पान-गुटखा थूंकने वालों से जुर्माना वसूल कर उन्हें चेतावनी दें। जो व्यक्ति तीन बार यह गलती करते हुए पकड़ा जाये उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।

मुख्यमंत्री ने गार्डन का निरीक्षण करते हुए यहां लगे पेड़-पौधे, लाॅन व फुलवारी की नियमित सार-सम्भाल के निर्देश दिए एवं मंत्रालयिक भवन के पीछे स्थित गार्डन में शिव मंदिर के पास तुलसी की सभी प्रकार की प्रजातियों के पौधे एवं आक का पौधा लगाने को कहा। उन्होंने मंदिर के सौन्दर्यकरण के बारे में भी अधिकारियों को निर्देश दिये।

श्रीमती राजे ने पुस्तकालय भवन के प्रवेश द्वार के पास एवं अन्य स्थानों पर गंदगी को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन सभी भवनों की साफ-सफाई की माॅनिटरिंग की जाये। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण, विद्युत एवं बागवानी विभाग के अधिकारियों को मिलकर काम करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुस्तकालय भवन के पीछे बनाये जा रहे पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पूरे सचिवालय परिसर की सफाई एवं गार्डन की सार-सम्भाल के संबंध में उनके द्वारा दिये गये निर्देशों की एक सप्ताह में पालना की जाये। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को भी नियमित रूप से निरीक्षण करने को कहा।

इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

जयपुर, 24 अगस्त 2015