मुख्यमंत्री ने दी पवित्र रमजान माह की मुबारकबाद

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रमजान के पवित्र महिने की शुरुआत पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि रमजान का महीना इंसान को खुदा के नेक बंदे में तब्दील कर देता है। भूख, प्यास और अन्य ख़्वाहिशों पर नियंत्रण से रोजेदार की रुह पाक साफ हो जाती है।

श्रीमती राजे ने कहा कि रहमतों और बरकतों का यह महीना पूरी इंसानियत के लिए पाकीज़गी और आत्म संयम का पैगाम लेकर आता है। रमजान महीना हमें गरीबों एवं यतीमों की मदद करने तथा हमेशा बुराइयों से बचने और अच्छे काम करने की प्रेरणा देता है।

जयपुर, 6 जून 2016