सरकार दिव्यांगों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों के हितों की रक्षा कर उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है। दिव्यांगजन बिना किसी बहकावे में आए राज्य सरकार पर विश्वास रखें। सरकार दिव्यांगजन के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ-साथ उनकी बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है।

श्रीमती राजे दिव्यांगों के कल्याण एवं सशक्तीकरण के सम्बन्ध में बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित रही थीं। उन्होंने बैठक के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को दिव्यांगों के हितों के प्रति पूरी संवेदनशीलता बरतने और उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री को बताया कि दिव्यांग प्रतिनिधियों के साथ 23, 26, 28 एवं 31 मई को मंत्रिमण्डल स्तरीय वार्ता की गई है। इन वार्ताओं में उनकी अधिकांश मांगों पर सहमति बन चुकी है और सकारात्मक कार्यवाही की जा रही है। दिव्यांग प्रतिनिधि स्वयं समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर इस पर सहमति जता चुके हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बैठक में बताया कि मुख्य सचिव ने दिव्यांगों से संबंधित समस्याओं के संबंध में सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं। विशेष योग्यजनों को रियायती दरों पर भूमि आवंटन, गरीबी उन्मूलन की सभी स्कीमों में कम से कम तीन प्रतिशत आरक्षण उपलबध कराने, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र में श्रमिक दल में विशेष योग्यजनों को लगाने, सार्वजनिक भवनों में बाधा रहित वातावरण उपलब्ध कराने के निर्देश सभी विभागों को दिए गए हैं। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत स्वयं अपनी जयपुर यात्रा के दौरान दिव्यागों के लिए सभी संभागों के स्तर पर छात्रावास बनाने की घोषणा कर चुके हैं।

श्री चतुर्वेदी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निःशक्त प्रमाण पत्र एक विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा जारी करने, परिवहन विभाग को आरएसआरटीसी की बसों में दिव्यांग जनों को आरक्षित सीट उपलब्ध कराने के लिए चालक व परिचालक को पाबन्द करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में निशक्तजन आयुक्त श्री धन्नाराम पुरोहित, मुख्य सचिव श्री सीएस राजन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आर. वैंकटेश्वरन, निदेशक श्री अम्बरीश कुमार, विशेष योग्यजन आयुक्त श्री सत्य प्रकाश बसवाला, जयपुर पुलिस आयुक्त श्री संजय अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर, 01 जून 2016