खनिज सम्पदा से संबंधित आंकड़े समय पर उपलब्ध कराएं

केन्द्रीय खनिज एवं इस्पात मंत्री के साथ बैठक

जयपुर, 16 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने केन्द्रीय खनिज मंत्रालय से राजस्थान में विभिन्न खनिजों की स्थिति एवं सर्वेक्षण से संबंधित भारतीय सर्वेक्षण विभाग के आंकड़े व रिपोर्ट साझा करने का आग्रह किया है। उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों से कहा कि आंकड़े व सर्वे रिपोर्ट समय पर उपलब्ध हो जाने से राजस्थान सरकार खनन संबंधी समस्त प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूरी कर सकेगी, जिससे निवेशकों को सुविधा होगी।

श्रीमती राजे केन्द्रीय खनिज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठक कर रही थीं। इस दौरान केन्द्रीय खनिज मंत्रालय के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को राजस्थान की खनिज सम्पदा की स्थिति पर विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट भेंट की।

श्री तोमर ने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि केन्द्रीय खनिज मंत्रालय राजस्थान में विभिन्न छोटे खनिजों के लिए खान लाईसेंस के आवंटन तुरन्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्रालय ने लगभग 60 खनिज ब्लाॅकों के लिए सर्वेक्षण व अन्य दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी कर ली है।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा सभी खनन क्षेत्रों के लिए ‘एन्वायरमेन्टल क्लियरेंस’ की अनिवार्यता का मुद्दा श्री तोमर के समक्ष उठाया और कहा कि प्राधिकरण के आदेश के चलते राज्य में 33 हजार खदानों को बन्द करने की स्थिति हो गई है। इस स्थिति के समाधान के लिए केन्द्र से संभाग स्तर पर ‘एन्वायरमेन्टल क्लियरेंस’ के लिए समिति गठित करना अपेक्षित है। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने उचित कार्यवाही का विश्वास दिलाया।

बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजकुमार रिणवा, केन्द्र सरकार के खनिज सचिव श्री बलविन्दर कुमार, प्रमुख शासन सचिव खनिज श्री अशोक सिंघवी, केन्द्र तथा राज्य के खान एवं पर्यावरण विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान स्काॅउट एण्ड गाइड के प्रतिनिधियों से भेंट

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से हिन्दुस्तान स्काॅउट एण्ड गाइड गुजरात के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुरूषोतम गोपाला एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रमन लाल वोरा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान वाॅलेन्टीयर्स ने मुख्यमंत्री को स्कार्फ भेंट किया।

_DSC3674