मुख्यमंत्री से 9 देशों में पदस्थ भारतीय राजदूतों की मुलाकात

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से गुरुवार को होटल जयमहल पैलेस में 9 देशों में पदस्थ भारतीय राजदूतों एवं उच्चायुक्तों ने मुलाकात की।

श्रीमती राजे से ब्राजील में भारतीय राजदूत श्री सुनील कुमार लाल, इटली में राजदूत श्री अनिल वाधवा, सर्बिया में राजदूत श्रीमती नरिन्दर चौहान, अजरबेजान में राजदूत श्री संजय राणा, कजाखस्तान में राजदूत श्री हर्ष कुमार जैन, स्लोवेनिया में राजदूत श्री सर्वजीत चक्रवर्ती, तुर्की में राजदूत श्री राहुल कुलश्रेष्ठ एवं कनाडा में उच्चायुक्त श्री विष्णु प्रकाश ने मुलाकात की।

इस मौके पर उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, मुख्य सचिव श्री सीएस राजन सहित विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर, 02 जून 2016

PS7_4215

PS7_4221