गुर्जर नेताओं को पुनः वार्ता के लिए सचिवालय बुलाया

राज्य सरकार ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला सहित अन्य गुर्जर नेताओं को चिट्ठी लिखकर वार्ता के लिए पुनः सचिवालय बुलाया है। गुर्जर आंदोलन से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार दोपहर बाद सचिवालय में मंत्रिमण्डलीय उप समिति की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन गुर्जर नेताओं के बैठक में नहीं आने के कारण यह निर्णय लिया गया।

उल्लेखनीय है कि सोमवार दोपहर बाद सचिवालय में आयोजित बैठक में मंत्रिमंडलीय उप समिति के सदस्य संसदीय कार्यमंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना पहुंच गये थे। लेकिन बैठक में कोई गुर्जर नेता उपस्थित नहीं हुआ। अब गुर्जर नेताओं को उनकी सुविधानुसार पुनः सचिवालय में बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।

संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि गुर्जर आरक्षण संबंधी प्रकरण अभी न्यायालय में विचाराधीन है और कई विभाग इससे जुडे़ हुए हैं। ऐसे में सचिवालय ही गुर्जर नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता के लिए उपयुक्त स्थान है।

जयपुर, 25 मई 2015