मुख्यमंत्री को विधायक डॉ. अलका गुर्जर ने ’खुशहाल दो साल’ पुस्तिका भेंट की
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को मुख्यमंत्री निवास पर बांदीकुई विधायक डॉ. अलका गुर्जर ने अपने विधानसभा क्षेत्र की 2 साल की उपलब्धियों एवं सरकार की योजनाओं पर आधारित पुस्तिका ’खुशहाल दो साल’ भेंट की।
श्रीमती राजे ने कहा कि पुस्तिका छोटी एवं आकर्षक है। इसमें राज्य सरकार के कार्यां एवं उपलब्धियों का समावेश अच्छे तरीके से किया गया है। उन्होंने कहा कि बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों एवं नवाचारों को वहां की जनता तक पहुंचाने में यह पुस्तिका काफी उपयोगी साबित होगी।
विधायक डॉ. अलका गुर्जर ने बताया कि इस पुस्तिका में बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों के माध्यम से कराए गए 163 करोड़ के विकास कार्यों का विवरण दिया गया है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में बनाई गई नई सड़कों, जल स्वावलम्बन के क्षेत्र में हुए कार्यों, बिजली तंत्र में सुधार एवं किसानों के हितों के लिए करवाए गए कार्यां के बारे में जानकारी शामिल की गई है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी, भाजपा दौसा जिला उपाध्यक्ष श्री कैलाश पारीक, बांदीकुई नगर मण्डल अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मोहन तिवाड़ी, बांदीकुई देहात मण्डल अध्यक्ष श्री सुमेरसिंह रलावता उपस्थित थे।
जयपुर, 04 जून 2016
