भाजपा के अधिकृत चारों प्रत्याशी विजयी
राज्यसभा के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए शनिवार को विधानसभा परिसर में सम्पन्न हुए मतदान में सायं मतगणना के पश्चात भाजपा के चारों अधिकृत प्रत्याशी विजयी घोषित किये गये।
निर्वाचन अधिकारी एवं राजस्थान विधानसभा सचिव श्री पृथ्वीराज ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के श्री एम. वैंकया नायडू तथा श्री ओमप्रकाश माथुर को प्रथम वरीयता के 42-42 मत प्राप्त हुए वहीं भारतीय जनता पार्टी के श्री हर्षवर्धन सिंह तथा श्री रामकुमार वर्मा को प्रथम वरीयता के 40-40 मत हासिल हुए। उन्होंने बताया कि डाले गये कुल 199 मतों में से 198 मत सही पाये गये तथा एक मत निरस्त किया गया । निर्दलीय अभ्यर्थी श्री कमल मोरारका को प्रथम वरीयता के कुल 34 मत मिले।
जयपुर, 11 जून 2016
