जीवन रक्षा के लिए रक्तदान करें
विश्व रक्तदाता दिवस
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून) के अवसर पर पीड़ित मानवता की रक्षा के लिए आमजन से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की है।
श्रीमती राजे ने कहा कि किसी जरूरतमंद को रक्त देकर हम न केवल उस व्यक्ति को एक नया जीवन देते हैं बल्कि उसके पूरे परिवार को खुशियां भी देते हैं। मानवता की रक्षा के लिए यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने स्वयंसेवी संगठनों, समाज के जागरूक लोगों, चिकित्सकों सहित सभी से रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि लोग रक्तदान की महत्ता को समझें और अन्य लोगों को भी बताएं। उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास किसी के घर की खुशियों को महफूज रखेगा।
जयपुर, 14 जून 2016
