स्वच्छता ही रोगों से बचाव है

राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस के अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रथम चरण में देश के 14 करोड़ बच्चों को पेट के कीड़े यानि कृमि से बचाने के लिए दवाई पिलाई जाएगी।

कृमि संक्रमण से बचने के लिए सफाई का ध्यान रखें, साफ व शुद्ध पानी पीएं तथा सब्जियों और फलों को धो कर खाएं। ध्यान रखें कि भोजन पूरी तरह पका हुआ हो, खाना खाने से पहले और शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोएं, स्वच्छ शौचालय का प्रयोग करें और खेलते व चलते समय बच्चे जूते-चप्पल अवश्य पहनें।

आप सभी से अनुरोध है कि कृमि संक्रमण से होने वाले कुपोषण, खून की कमी, बीमारी, एकाग्रता की कमी आदि से अपने बच्चों को बचाने के लिए 10 फरवरी को उन्हें दवा अवश्य पिलाएं। जो बच्चे 10 फरवरी को छूट जाएं उन्हें 11 से 14 फरवरी के बीच दवाई अवश्य दिलाएं। याद रखें कि स्वच्छता ही रोगों से बचाव है।

जयपुर, 09 फरवरी 2015