मुख्यमंत्री से केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री ने मुलाकात की

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री श्री मनसुख मण्डाविया ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से उन्होंने प्रदेश में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के बारे विचार-विमर्श किया।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप गरीबों एवं वंचितों को गुणवत्तापूर्ण दवाइयां सस्ती दरों पर उपलब्ध कराना है। इस परियोजना के अन्तर्गत देशभर में खोले जा रहे जन औषधि केन्द्रों पर 1100 से अधिक दवाइयां और 150 से अधिक सर्जिकल एवं अन्य चिकित्सा सामग्री सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।

जयपुर, 22 जून 2017