मुख्यमंत्री पीपाड़ सिटी में ब्यावर हादसे के दिवंगतों के परिजनों से मिलीं, महिलाओं से गले लगकर भावुक हुई राजे

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सोमवार को पीपाड़ सिटी जाकर ब्यावर सिलेण्डर हादसे के दिवंगतों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

मुख्यमंत्री दोपहर बाद हेलिकॉप्टर से पीपाड़ पहुंची और वहां से हनुमान मंदिर परिसर स्थित शोक सभा में गईं जहां उन्होंने दिवंगतों की तस्वीरों पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

महिलाओं की बैठक में भावुक हुई मुख्यमंत्री

मंदिर परिसर के अंदर मुख्यमंत्री दिवंगतों की परिजन महिलाओं से गले लगकर भावुक हो गईं। इस हादसे में एक पुत्र, दो पुत्र वधुआें एवं दो पौत्रों को खोने वाली तारादेवी को अपने गले लगाते समय श्रीमती राजे भावुक हो गईं और उनकी अांखों में आंसू आ गये।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत बसन्त कुमार छीपा की पत्नी अनिता व दिवंगत जगदीश कुमार छीपा की पत्नी सोनू देवी को गले लगाकर ढांढस बंधाया। श्रीमती राजे मलबे में दबने के बाद भी जीवित बचे विश्वास छीपा से बात की और उनके सिर की चोट के बारे में पूछा। उन्होंने अन्य परिजनों से भी बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी।

शोक सभा में गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया, केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री पी पी चौधरी, स्वायत शासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी, जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री कमसा मेघवाल, सांसद रामनारायण डूडी, जोधपुर विकास प्राधिकरण के चेयरमेन महेन्द्रसिंह राठौड़, राजसीको चेयरमेन मेघराज लोहिया, जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, महापौर घनश्याम ओझा, नगरपालिका चेयरमेन महेन्द्रसिंह कच्छवाह, भोपालसिंह बडला ने भी दिवंगतों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

जोधपुर/जयपुर, 26 फरवरी 2018