मुख्यमंत्री से मिला फीफा का अधिकृत प्रतिनिधि मंडल
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल संघ फीफा की ओर से अधिकृत एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने उनके निवास पर मुलाकात की। जीजे स्पोर्ट्स के चेयरमैन डॉ. जॉर्ज जॉन के साथ आए प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश में फुटबॉल सहित अन्य खेलों के लिए बेहतर प्रशिक्षण के आयामों एवं स्पोर्ट्स मेडिसिन सहित विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की।
मुख्यमंत्री से स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए भी खेल प्रशिक्षण के स्तर को बढ़ाने पर भी चर्चा की गई ताकि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के समग्र विकास में सहयोग मिल सके। इससे पहले प्रतिनिधि मंडल ने सवाई मानसिंह स्टेडियम तथा चौगान स्टेडियम का दौरा किया और राज्य सरकार के अधिकारियों से प्रदेश में फुटबॉल को बढ़ावा देने की सम्भावनाओं पर विमर्श किया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जेसी महांति एवं खेल विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
जयपुर, 28 मई 2017
