कर्मचारी और किसानों सहित विभिन्न वर्गों ने किया आभार व्यक्त, प्रदेशवासियों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

कल्याणकारी बजट के लिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार किसानों, कर्मचारियों, महिलाओं एवं युवाओं सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए जी-जान से जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए ही राज्य बजट में घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आगे भी प्रदेश के विकास और प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

श्रीमती राजे बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य बजट में की गई कल्याणकारी घोषणाओं के लिए प्रदेशभर से आभर व्यक्त करने आए विभिन्न कर्मचारी संगठनों, किसानों, महिलाओं एवं आमजन को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से ही राजस्थान आज अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा हुआ है। मुझे विश्वास है कि आप सबके प्यार और आशीर्वाद से राजस्थान यूं ही विकास के पायदान चढ़ता रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सबको पता है कि राजस्थान हमें किस हालत में मिला था। प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट थी। हमने इन विषम परिस्थितियों के बावजूद जनता की उम्मीदों को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि विकास का यह सफर हम अकेले तय नहीं कर सकते थे, आप सबने हमारा पूरा साथ देकर राजस्थान को इस मुकाम पर पहुंचाया है।

श्रीमती राजे ने कहा कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमने दूसरे कई राज्यों से पहले प्रदेश में 7वां वेतन आयोग लागू किया। इससे 10 हजार करोड़ रुपये का भार राजकोष पर आएगा। इसके साथ ही एरियर देने पर करीब 6 हजार करोड़ रुपये का भार आएगा। महिला कर्मचारियों के लिए दो वर्ष की चाइल्ड केयर लीव, विधवा कार्मिक को पेंशन के साथ महंगाई भत्ते का भुगतान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, साथिनों, सहायिकाओं तथा आशा सहयोगिनियों के मानदेय में 25 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि करने के साथ ही कर्मचारी कल्याण के कई महत्वपूर्ण काम किए हैं।

मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों से कहा कि आप और हम राज्य सरकार के दो अंग हैं जिनका एक ही काम है, जनता की सेवा करना। आपने जनता के काम करने में अब तक जिस प्रकार हमारा साथ दिया है उसी तरह आगे भी संकल्प के साथ जुटे रहें ताकि हम नये राजस्थान का सपना साकार कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों पर कोई आंच नहीं आने देगी। श्रीमती राजे ने कहा कि सरकार ने किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए उनके कर्ज माफ करने के साथ ही उनके उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं बजट में की हैं। कर्जमाफी से 8 से 10 हजार करोड़ रुपये तक का वित्तीय भार आएगा।

इस अवसर पर किसानों, कर्मचारियों, महिलाओं और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने राज्य बजट में की गई कल्याणकारी घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आए संविदा कर्मचारी महासंघ राजस्थान, राजस्थान क्रीडा परिषद, प्रबोधक संघ, शिक्षक संघ (सियाराम), राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट संघ, तकनीकी कर्मचारी संघ, डिप्लोमा इंजीनियर्स, वक्फ बोर्ड कर्मचारी, मंत्रालयिक संघ, अधीनस्थ कर्मचारी संघ, पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, स्टेनोग्राफर संघ तथा कम्प्यूटर शिक्षक संघ सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री का चुनरी ओढ़ाकर एवं माला पहना कर स्वागत किया।

विधायक श्री कैलाश चौधरी के नेतृत्व में आए किसान संगठनों के पदाधिकारियों तथा किसानों ने कर्जमाफी सहित अन्य घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए आज तक ऐसे फैसले नहीं हुए। इन फैसलों से किसानों को नया जीवन मिला है। मालपुरा विधानसभा क्षेत्र के टोरडी सागर में बीसलपुर बांध का पानी डालने की घोषणा करने पर विधायक श्री कन्हैयालाल चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आए क्षेत्रवासियों ने श्रीमती राजे का अभिनंदन किया।

इसी प्रकार विधायक श्री रणधीर सिंह भींडर के नेतृत्व में आए क्षेत्रवासियों ने उदयपुर जिले के कानोड़ में नया तहसील कार्यालय खोलने की घोषणा पर मुख्यमंत्री आभार व्यक्त किया। सागवाड़ा विधायक श्रीमती अनिता कटारा के नेतृत्व में आए क्षेत्रवासियों ने सागवाड़ा से पाटिया मोड़ तक सड़क के लिए 32 करोड़ करोड़ रुपये स्वीकृत करने पर श्रीमती राजे का आभार व्यक्त किया। इससे 15 पंचायतों के ग्रामवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।

जयपुर, 14 फरवरी 2018