जांबाज पुलिस कमाण्डोज ने बढ़ाया हमारा मान

अखिल भारतीय प्रतियोगिता के विजेता कमाण्डोज को मुख्यमंत्री ने दी बधाई

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर सातवीं अखिल भारतीय पुलिस कमाण्डो प्रतियोगिता-2016 के विजेता राजस्थान पुलिस के कमाण्डोज ने मुलाकात की। श्रीमती राजे ने इन सब कमाण्डोज को उनकी शानदार जीत पर बधाई देते हुए कहा कि सभी जांबाज कमाण्डोज ने पूरे देश में राजस्थान पुलिस तथा उनकी कमाण्डो ट्रेनिंग का नाम रोशन किया है।

श्रीमती राजे ने कहा कि हम सब के लिए गौरव की बात है कि जोधपुर में हुई इस प्रतियोगिता में फायरिंग, काॅन्फिडेंस कोर्स तथा स्टेट पुलिस कमाण्डो टीम के बेस्ट अवार्ड के साथ विनर अवार्ड के खिताब हमारे बहादुर कमाण्डोज ने हासिल किए हैं। इसके अलावा बेस्ट कमाण्डो की चीता ट्राॅफी भी हमारे दिलेर कमाण्डो हरीराम ने हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

मुख्यमंत्री ने सभी ट्राॅफियों को देखा तथा साहसी कमाण्डोज की पीठ थप-थपाकर हौसला अफजाई की। श्रीमती राजे ने पुलिस महानिदेशक श्री मनोज भट्ट सहित इन कमाण्डोज को प्रशिक्षण देने वाले सेवानिवृत्त मेजर जनरल श्री दलवीर सिंह एवं उनकी टीम को भी बधाई दी।

देश में राजस्थान पुलिस के कमाण्डोज का दबदबा

पुलिस महानिदेशक श्री मनोज भट्ट ने मुख्यमंत्री को बताया कि कुशल प्रशिक्षण तथा अदम्य साहस के दम पर राजस्थान पुलिस के कमाण्डोज ने पूरे देश में दबदबा कायम किया है। वर्ष 2010 से अब तक हुई अखिल भारतीय पुलिस कमाण्डो प्रतियोगिताओं में राजस्थान की टीम ने तीन बार प्रथम तथा एक बार द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वर्ष 2008 में राजस्थान पुलिस में नियमित कमाण्डो प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया था। कमाण्डोज को बेसिक कोर्स के साथ ही एडवांस कोर्स, ईआरटी, यूआरटी, वेपन एवं टैक्टिस आदि का गहन प्रशिक्षण दिया जाता है।

इस अवसर पर गृह मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण श्री नन्दकिशोर, अतिरिक्त महानिदेशक आम्र्ड बटालियन श्री ओपी गल्होत्रा एवं आरपीटीसी की प्रधानाचार्य श्रीमती केबी वंदना भी उपस्थित थे।

जयपुर, 15 फरवरी 2017