मुख्यमंत्री ने बीकानेर हाऊस का अवलोकन किया

जयपुर, 6 मार्च। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान की समृद्ध एवं बहुरंगी कला-संस्कृति बेजोड़ है। इसे देश-विदेश में और बढ़ावा मिलना चाहिए। इस दृषिट से बीकानेर हाऊस में विकसित किया जा रहा कल्चर हब” एक आदर्श स्थल है।

श्रीमती राजे ने गुरुवार को नर्इ दिल्ली प्रवास के दौरान बीकानेर हाऊस का अवलोकन करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि नर्इ दिल्ली में करीब 100 वर्ष पुराने बीकानेर हाऊस की भव्यता देखते ही बनती है।

हैरिटेज की दृषिट से यह इमारत अनूठी है।
उन्होेंने बीकानेर हाऊस में एक ही छत के नीचे राजस्थान की कला-संस्कृति एवं हस्तशिल्प और सांस्कृतिक विविधताओं को संरक्षण प्रदान करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे राजस्थान की कला एवं संस्कृति और हस्तशिलिपयों को प्रोत्साहन मिलेगा।

बीकानेर हाऊस का अवलोकन करते समय श्रीमती राजे के साथ सार्वजनिक निर्माण मंत्राी श्री युनूस खान और कला विशेषज्ञ भी थे।

मुख्यमंत्राी ने आवासीय आयुक्त कार्यालय और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बीकानेर हाऊस की साफ-सफार्इ व मरम्मत के साथ ही इसके हैरिटेज स्वरूप के संरक्षण पर विशेष ध्यान दें ताकि बीकानेर हाऊस से राजस्थान की यात्राा पर जाने वाले पर्यटक राजस्थान की कला-संस्कृति और हस्तशिल्प से ज्यादा नजदीकी से रूबरू हो सकें।

इससे पहले सार्वजनिक निर्माण मंत्राी श्री युनूस खान एवं दिल्ली में सेवारत राज्य के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर श्रीमती राजे का स्वागत किया। राज्य की नियंत्राक सम्पदा, सुश्री रशिम प्रियदर्शनी और अतिरिक्त आवासीय आयुक्त श्री विमल शर्मा ने मुख्यमंत्राी को बीकोनर हाऊस का अवलोकन करवाया।