मुख्यमंत्री से मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों ने मुलाकात की

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं (काॅमर्स) की मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री से राज्य मेरिट में आठवें स्थान पर रही एन.के. पब्लिक स्कूल, मुरलीपुरा की छात्रा रिया चतुर्वेदी, जिला वरीयता सूची में रही छात्रा प्रीति शर्मा, राज्य मेरिट में नवें स्थान पर रही निवारू रोड स्थित एनबीएफ पब्लिक स्कूल की छात्रा याशिका बिड़ला तथा जिला मेरिट में आए इसी स्कूल के छात्र हरीश किशनानी ने मुलाकात की। श्रीमती राजे को एन.के.पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डाॅ. एन.सी. लुनायच ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में नेपाल के भूकंप पीडि़तों की सहायतार्थ 51 हजार रूपये का चैक भी सौंपा।

जयपुर, 26 मई 2015