मुख्यमंत्री को चैक भेंट
जयपुर, 5 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे को बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से जम्मू कश्मीर बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ मुख्यमंत्री सहायता कोष में 16 लाख 7 हजार रुपए का चैक भेंट किया गया।
निगम की ओर से उर्जा राज्यमंत्री श्री पुष्पेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को चैक भेंट किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री सी.एस. राजन, शासन सचिव उर्जा श्री संजय मल्होत्रा, अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत भी उपस्थित थे।
