जागरूकता ही एड्स से बचाव है

जयपुर, 29 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि एड्स महामारी को समाप्त करने के लिए इसके प्रति जनसाधारण मे जागरूकता पैदा करना बहुत जरूरी है।

विश्व एड्स दिवस (01 दिसम्बर) के अवसर पर एक संदेश में उन्होंने कहा कि अभी तक एड्स का सटीक इलाज नहीं खोजा जा सका हैं ऐसे में इस बीमारी के प्रति जागरूकता ही इससे बचाव है। विशेषज्ञों ने भी एड्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी साझा करने पर जोर दिया है। इसी क्रम में एक दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एड्स और एचआईवी से ग्रसित लोगों से भेद-भाव नहीं करना, उनके प्रति सद्भावना का प्रचार करना और उनकी मदद के लिए धन जुटाना भी इस महामारी से लड़ाई के हथियार हैं।

श्रीमती राजे ने युवाओं एवं वयस्कों से आह्वान किया कि वे एड्स जैसे संक्रमण वाले रोग से बचाव के लिए अपनी जीवनशैली को नियत्रित रखें तथा इससे जुड़े मिथक को दूर करने के लिए दूसरों को शिक्षित भी करें।