मौलाना अबुल कलाम आजाद जयन्ती: राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

जयपुर, 11 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस पर प्रदेश की जनता को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष में बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता सैनानी और देश के प्रमुख शिक्षाविदों में से एक मौलाना आजाद की याद में हमें शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिये हर संभव प्रयास करना चाहिए। हमें याद रखना चाहिए कि देश में सभी बालक-बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने का पूरा अधिकार है।

आज देश में जो उच्च शिक्षा दी जा रही है उसकी नींव मौलाना आजाद ने ही रखी थी। इस दिन हमें साक्षरता की दर में वृद्धि करने का संकल्प लेना चाहिए और बीच में पढ़ाई छोड़कर जाने वाले विद्यार्थियों को पुनः शिक्षा से जोड़ने का दायित्व निभाने का प्रयास करना चाहिए ताकि सभी बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।