विशेष पट्टा आवंटन अभियान में 25 हजार से अधिक पट्टे जारी
बीपीएल और गाडिया लौहार परिवारों को मिले निःशुल्क पट्टे
विशेष पट्टा आवंटन अभियान के तहत आयोजित करीब 950 शिविरों में ग्रामीण क्षेत्र के 25 हजार से अधिक भूमिहीन परिवारों को पट्टे आवंटित किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने इस अभियान की शुरूआत डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को की थी।
इन शिविरों में रियायती दर पर भूमि आवंटन तथा बीपीएल और गाडिया लौहारों के परिवारों को निःशुल्क भूखण्ड आवंटन किए जा रहे हैं। वहीं पुराने भवनों के विनियमितिकरण, वर्ष 2003 तक कब्जों के नियमितिकरण तथा राजकीय संस्थाआें को भूमि आवंटन जैसे कार्य भी किए जा रहे हैं। विशेष पट्टा अभियान के अन्तर्गत 20 अप्रैल तक प्राप्त 42 हजार 210 आवेदनों में से 25 हजार 50 पट्टे जारी कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया है।
1578 बीपीएल और गाडिया लौहार परिवारों को मिले पट्टे
इन शिविरों के दौरान बीपीएल तथा गाडिया लौहार परिवारों को भूखण्डों का निःशुल्क आवंटन किया जा रहा है। 20 अप्रैल तक 1789 बीपीएल और गाडिया लौहार परिवारों ने आवेदन किया जिनमें से 1578 परिवारों को निःशुल्क भूखण्ड आवंटित कर लाभान्वित किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों में बीपीएल परिवारों को निःशुल्क तथा घुम्मकड़ जाति के परिवारों को रियायती दर पर 7 हजार 772 पट्टे दिए जा चुके हैं। इसी प्रकार रियायती दर पर 646 भूमिहीन परिवारों को भूखण्ड आवंटित किया गया। वहीं पुराने भवनों का नियमानुसार विनयमितिकरण कर 20 हजार 826 पट्टे जारी किए जा चुके हैं। इन शिविरों में वर्ष 2003 के कब्जों का निःशुल्क नियमितिकरण कर 1916 पट्टे भी दिए गए।
12 जुलाई तक चलेगा अभियान
ग्रामीण क्षेत्रों में 90 दिवसीय यह विशेष अभियान 12 जुलाई 2017 तक चलेगा। अभियान के तहत प्रत्येक सोमवार तथा गुरुवार को राज्य की समस्त पंचायत समितियों की एक-एक ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे।
जयपुर, 28 अप्रैल 2017