भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भामाशाह योजना की जमकर प्रशंसा
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर संचालित महत्त्वाकांक्षी भामाशाह योजना अब देशभर में अपना परचम लहरा रही है। शनिवार को दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एक फिल्म के माध्यम से दिखाए गए प्रजेंटेशन में भामाशाह योजना छायी रही। बैठक के दौरान वित्तीय समावेशन एवं महिला सशक्तीकरण की इस प्रभावी योजना की सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जो प्रजेंटेशन दिया, उसमें राजस्थान में संचालित भामाशाह योजना की सफलता को विशेष रूप से रेखांकित करते हुए इसकी सराहना की गई। प्रस्तुतीकरण के दौरान योजना की उपलब्धियां गिनाईं तो सभी ने तालियां बजाकर इस अभिनव पहल की सराहना की।
प्रजेंटेशन में दिखाया गया कि राजस्थान में संचालित भामाशाह योजना के तहत बिना किसी मध्यस्थ के विभिन्न सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचाया जा रहा है। अब तक 1 करोड़ 34 लाख 37 हजार परिवारों तथा 4 करोड़ 81 लाख से अधिक व्यक्तियों का इस योजना के तहत नामांकन किया गया है। योजना के तहत अब तक 14 करोड़ 64 लाख 50 हजार ट्रांजेक्शन के माध्यम से 5 हजार 251 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में जमा की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने बाद में पत्रकारों को बताया कि कैशलेस इकॉनोमी को बढ़ावा देने के लिहाज से महिलाओं को समर्पित यह देश की पहली ऐसी योजना है, जिसमें महिला को परिवार का मुखिया मानकर उसके बैंक में खाते खुलवाये गये हैं और बतौर प्रोत्साहन राशि 2000 रुपये जमा करवाये गये हैं। इस योजना के साथ भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना भी जोड़ी गई है, जिसमें बीपीएल परिवारों को तीस हजार से लेकर तीन लाख रुपये तक की कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजे के अलावा प्रदेश के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव, सांसद दुष्यंत सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा सहित कई नेताओं ने भाग लिया।
नई दिल्ली/जयपुर, 7 जनवरी 2017