मुख्यमंत्री ने लिया ग्राम 2016 की तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरुवार शाम को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर जाकर ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट’ (ग्राम-2016) की तैयारियों का जायजा लिया।

श्रीमती राजे ने कृषकों को आधुनिक तकनीकों की जानकारी देने के लिए तैयार किए गए स्मार्ट फार्म, ग्रीन हाउस, पॉली हाउस तथा जैविक खेती के प्रारूपों का अवलोकन किया और ग्राम 2016 के प्रमोशन वीडियो देखे।

मुख्यमंत्री ने पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर से आए लोक कलाकारों से मुलाकात की और उनकी प्रस्तुति देखी। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी भी उपस्थित थे।

इससे पहले मुख्यमंत्री श्रीमती राजे के धौलपुर से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्य मंत्री परिषद के सदस्यों ने स्वागत किया।

इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री सी.आर. चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सराफ, विधायक श्री अशोक परनामी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरुण चतुर्वेदी, उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, राज्य मंत्री मण्डल के अन्य सदस्य, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

जयपुर, 8 नवम्बर 2016