मुख्यमंत्री ने खिलौने बांटकर बच्चों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान
सिरोही में ‘आपका जिला-आपकी सरकार’ का दूसरा दिन
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने तेज बारिश के मौसम में समय का सदुपयोग बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेर कर किया। उन्हें जाना तो था सिरोही जिले में कई स्थानों पर अचानक विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखने लेकिन सुबह से ही हो रही तेज बारिश के कारण इसमें विलम्ब हुआ और उन्होंने इस समय का सदुपयोग बच्चों को खिलौने, पुस्तकें, स्कूल बैग और स्कूल ड्रैस बांट कर किया।
मुख्यमंत्री ने ‘आपका जिला- आपकी सरकार कार्यक्रम’ के दूसरे दिन शुक्रवार को सर्किट हाउस में बच्चों के साथ बैठकर आत्मीयता से बातचीत की। उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से चाॅकलेट एवं टाॅफी खिलाई।
श्रीमती राजे ने लाॅयन्स क्लब की ओर से किए गए इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आती है। उन्होंने सभी संस्थाओं, नागरिक संगठनों और भामाशाहों से टाॅय बैंक एवं बुक बैंक आदि में सहयोग करने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में ही विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं आमजन से मुलाकात कर उनके अभाव-अभियोग सुने और मौके पर ही जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को उचित दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री से राजस्थान ग्रेनाइट माइनिंग संघ, भारतीय किसान संघ, मीणा संघ, माली समाज, कीर समाज, प्रजापत समाज, राजपूत समाज, रैबारी समाज, मुस्लिम वक्फ कमेटी, सिरोही, समता सैनिक दल, युवा मोर्चा आदि संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की।
श्रीमती राजे से महन्त श्री तीर्थगिरी जी महाराज ने भी मुलाकात की। उन्हें ग्रेनाइट माइनिंग संघ ने स्व. विजयाराजे सिंधिया की ग्रेनाइट पत्थर पर उकेरी गई तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, देवस्थान एवं गो-पालन राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी, सांसद श्री देवजी पटेल, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राकेश वर्मा, महिला एवं बाल विकास सचिव श्री कुलदीप रांका, संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जयपुर/सिरोही, 29 जुलाई 2016